- श्रीवेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय को बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021 का सम्मान
- बाॅलीवुड अभिनेत्री महिमा चैधरी ने प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी को अवार्ड देकर किया सम्मानित
- कोरोनकाल में गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में 100 और 200 नहीं बल्कि पूरे 2500 कोरोना मरीजों का इलाज हुआ और सबसे बड़ी बात यह रही कि एक भी मौत नहीं हुई।
- इसका श्रेय डॉक्टरों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के दो अभिभावकों चेयरमैन व चांसलर सुधीर गिरी व प्रो-चांसलर डॉ. राजीव त्यागी को जाता है जिनकी लगातार बिना थके कड़ी मेहनत से यह सब कुछ संभव हुआ है। इसके लिए वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी व डॉ. राजीव को बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है।
रोज़ाना खबर ब्यूरो, मेरठ/अमरोहा।
“किसी ने ठीक ही कहा है कि अगर किसी काम में इंसान या संस्थान की नीयत साफ हो, विकासशील हो, रिजल्ट ओरिएंटेड हो तो सफलता जरूर कदम चूमती है…..”
इसी प्रकार का कोरोनकाल में बड़ा और अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है देश की जानी मानी यूनिवर्सिटी श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी ने। जी हां, कोरोनकाल में गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में 100 और 200 नहीं बल्कि पूरे 2500 कोरोना मरीजों का इलाज हुआ और सबसे बड़ी बात यह रही कि एक भी मौत नहीं हुई। इसका श्रेय डॉक्टरों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के दो अभिभावकों चेयरमैन व चांसलर सुधीर गिरी व प्रो-चांसलर डॉ. राजीव त्यागी को जाता है जिनकी लगातार बिना थके कड़ी मेहनत से यह सब कुछ संभव हुआ है। इसके लिए वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी व डॉ. राजीव को बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित एक पांच सितारा होटल मे अवार्ड सेरमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महिमा चैधरी एवं बरेली ईन्टर नेशनल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. केशव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित vims मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा बिना किसी डेथ केस के 2500 से अधिक कोरोना मरीजों को शत-प्रतिशत स्वस्थय रिकवरी देने एवं कोरोना काल मे घर बैठे छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण विश्वस्तरीय ऐजुकेशन देने के लिए महशहूर बाॅलीवुड अभिनेत्री महिमा चैधरी द्वारा प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी को श्बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021 के सम्मान से नवाजा गया। इसके बाद मशहूर सूफी गायक लकी अली ने सूफी गीतों एवं गजलों की शानदार प्रस्तुति पेश कर शाम को यादगार बना दिया।
वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि नेे अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे टीम वर्क करार दिया। शुभकामनाएं देने वालो मे कुलपति प्रो. पी. के. भारती, कुलसचिव डाॅ. पीयूष पाण्डे, मरेठ परिसर निदेशक डाॅ. प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अल्का सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ एना ब्राउन, विश्वास त्यागी, डाॅ. संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।
रोज़ाना खबर राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप की ओर से वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी व डॉ. राजीव त्यागी को बधाई।