- वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने हास्य कवि सम्मेलन करके मनायी होली
रोज़ाना खबर ब्यूरो/बबीता गुप्ता
वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा का *होली मिलन कार्यक्रम* राजवंश भवन में हास्य कवि सम्मेलन के रूप में आयोजित किया गया ।
जिसमें कविता पाठ करने वाले प्रसिद्ध कवि पॉप्युलर मेरठी, सुमनेश सुमन, सत्यपाल सत्यम तथा डॉक्टर शुभम त्यागी (कवियित्री) रहे ।
मुख्य अतिथि के रूप में अजय गुप्ता तथा अजीत मित्तल उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री संजीव एरन ने किया । सभी कविगण का स्वागत माला एवं पगड़ी पहना कर सभा के विभिन्न वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया।
एकमात्र उपस्थित कवियित्री डॉक्टर शुभम त्यागी का स्वागत माला एवं पगड़ी पहना कर सभा की वरिष्ठ सदस्या बबीता गुप्ता द्वारा किया गया।
सभी ने इस काव्य संध्या का भरपूर आनंद लिया । सभी उपस्थित सदस्यों को हर्बल गुलाल के पैकेट वितरित किए गए।
सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं। दिनेश गोयल, रवि गुप्ता, विजय आर्य, विपुल मित्तल, ऋषिराज आर्य, पवन अग्रवाल, शिवानी आर्य, रेखा एरन, शालिनी गुप्ता, लता मित्तल, सपना, अंजू, रेखा गिरीश, दर्शन, रुचि आदि उपस्थित रहे।