रोज़ाना खबर ब्यूरो, मेरठ
आज संस्कार युवा संगठन द्वारा ग्रीन बेक्स क्लब ने ज़ैदी नगर सोसाइटी के पंजतनी पार्क में शब ऐ रात ओर होली के उपलक्ष् में पौधरोपण किया। इस मौके पर जैदी नगर सोसाइटी के सीनियर खुर्शीद हैदर ज़ैदी, ज़ाहिर आलम ज़ैदी, संस्कार युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, सचिव संजीव कौशिक,प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाटव,आशीष हैदर ज़ैदी,ग्रेन बैग्स क्लब की पूरी टीम आज संस्कार युवा संगठन द्वारा ग्रीन बेक्स क्लब ने ज़ैदी नगर सोसाइटी के पंजतनी पार्क में शब ऐ रात ओर होली के उपलक्ष् में पौधरोपण किया।
इस मौके पर जैदी नगर सोसाइटी के सीनियर खुर्शीद हैदर ज़ैदी, ज़ाहिर आलम ज़ैदी, संस्कार युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, सचिव संजीव कौशिक,प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाटव,आशीष हैदर ज़ैदी,ग्रेन बैग्स क्लब की पूरी टीम वृक्षारोपण करने वाले मे खुशवेन्द्र प्रताप, शेखर, उत्तम आनंद , सिद्धार्थ, मोनू, जानू. मौजूद रही।