खास बात
- प्रयागराज में कोरोना बेकाबू, शहर के मशहूर फिजीशियन की कोरोना से हुई मौत*
सत्यप्रकाश पाण्डे, प्रयागराज ब्यूरो हेड
प्रयागराज में कोरोना बेकाबू, शहर के मशहूर फिजीशियन की कोरोना से हुई मौत।
प्रयागराज में कोरोना पूरी तरीके से बेकाबू हो चुका है, स्थिति बद से बदतर बनने की ओर अग्रसर है। मंगलवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा 1084 संक्रमित केस पाए गए थे जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी कड़ी में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। आज प्रयागराज शहर के मशहूर फिजीशियन डॉ मिलन मुखर्जी की कोरोना से मौत हो गई। कुछ दिनों पहले ही मिलन मुखर्जी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई लेकर गए थे, वहां दाखिला ना मिलने के कारण रात 2:00 बजे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे । जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । शहर के नामी चिकित्सक की मौत से प्रयागराज के चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त है।