PBKS vs CSK IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स दर्ज की अपनी पहली जीत, पंजाब को हराया

क्रिकेट

रोज़ाना खबर ब्यूरो

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी जीत का खाता खोल लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। दीपक चाहर के शानदार शुरूआती स्पैल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स को आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर रोक दिया। 2021 के आईपीएल का ये सबसे कम स्कोर रहा। 106 रन के टारगेट बहुत ही आसानी से दो विकेट गवांकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से जीत लिया। अर्शदीप सिंह ने रुतुराज गायकवाड़ को 5 रन पर आउट कर दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज मोईन अली 46 रन बनाए और शतक से 4 रन दूर कैच आउट हो गये। शॉर्ट बॉल पर सुरेश रैना आउट हुए मोहम्मद शमी ने उन्हें 8 (9 गेंदों) पर आउट किया। मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेने की गुंजाइश में अंबाती रायडू को भी आउट किया। पांचवे नंबर पर सैम करन खेलने आये और सैम करन डुप्लेसी मैदान में डटे रहे और सीएसके को शानदार जीत दिलाई।

दीपक चाहर के शानदार शुरूआती स्पैल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स को आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर रोक दिया। तमिलनाडु के ‘पावर हिटर’ एम शाहरूख खान ही पंजाब के एकमात्र बल्लेबाज रहे जो क्रीज पर टिक सके जिन्होंने 36 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन वह अंतिम ओवर में सैम करेन की गेंद पर आउट हो गये।

दीपक चाहर ने अपने चार में से एक ओवर मेडन फेंका और 13 रन देकर चार विकेट हासिल किये। सैम करेन, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो को एक एक विकेट मिला। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुए पावरप्ले में पंजाब किंग्स के 26 रन पर चार विकेट झटक लिये।

इसमें अहम भूमिका चाहर ने निभायी जिन्होंने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल (शून्य) को खूबसूरत गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी उन्होंने दबाव बनाये रखा और अपने चार ओवर के स्पैल में केवल दो चौके ही लगने दिये। फार्म में चल रहे पंजाब के कप्तान के एल राहुल (05) शार्ट कवर पर खड़े रविंद्र जडेजा के शानदार थ्रो से रन आउट हुए जो एक रन चुराने का प्रयास कर रहे थे। जडेजा ने इसके बाद पांचवें ओवर में डाइव करते हुए बेहतरीन कैच लपका और क्रिस गेल की 10 रन की पारी खत्म कर दी जो चाहर का दूसरा विकेट था। निकोलस पूरन दूसरी बार शून्य पर आउट हुए, वहचाहर की शार्ट गेंद को लांग लेग पर शारदुल ठाकुर के हाथों में कैच दे बैठे। दीपक हुड्डा (10) सातवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस को आसान कैच देकर आउट हुए और यह चाहर का चौथा विकेट था। अब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 26 रन हो गया। शाहरूख खान और जाय रिचर्डसन (15 रन, 22 गेंद, दो चौके) ने छठे विकेट के लिये 31 रन जोड़े। मुरूगन अश्विन (06) ने फिर शाहरूख खान के साथ 30 रन जोड़कर पंजाब को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिये अपना 200वां मैच खेल रहे हैं, उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *