दीवान पब्लिक स्कूल के बायलॉजी विभाग द्वारा ऑनलाइन “बायोलॉजिकल डायवर्सिटी डे” मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बायो डायवर्सिटी के महत्व से परिचित कराते हुए छात्रों के साथ एक डिजीटल प्रेजेंटेशन साझा की गई। साथ ही बायोडायवर्सिटी के प्रति जागरूक करने हेतु छात्रों ने भाषण तथा कविता आदि गतिविधियां प्रस्तुत की तथा डायवर्सिटी से संबंधित कुछ विशेष तथ्य बता कर एवं अत्यंत सुंदर व रचनात्मक पोस्टर बनाकर सभी को बायोडायवर्सिटी के संरक्षण पर बल देने का संदेश दिया।
पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित करने के लिए छात्रों ने घर पर पौधारोपण/वृक्षारोपण कर बायोडायवर्सिटी डे मनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री ए के दुबे जी ने बायलॉजी विभाग के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपनी पढ़ाई तथा शिक्षेतर गतिविधियों को गंभीरता से लेने पर बल दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री एचएम राउत, उप प्रधानाचार्य श्री पी एस चौहान कोऑर्डिनेटर, शिक्षक गण तथा कक्षा बारहवीं के छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में बायलॉजी विभाग की शिक्षिका श्रीमती इंदू सिंह तथा छात्रों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
