रोज़ाना खबर ब्यूरो मवाना
युवाओं ने किया नवनियुक्त आपदा राहत और सहायता विभाग के संयोजक का भव्य स्वागत
मवाना आज मवाना नगर में प्रीतनगर स्थिति श्री साई मंदिर में युवाओं द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमे रस्तौगी फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व रस्तौगी को नवनियुक्त आपदा राहत और सहायता विभाग का संयोजक बनाए जाने पर युवाओं ने बधाई दी और मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम के तहत अपूर्व रस्तौगी ने बताया कि जब भी कोरोना जैसे आपदा हमारे देश पर आएगी तो हमेशा उनकी टीम सहायता के लिए आगे खड़ी रहेगी ।
कार्यक्रम में सोनू,हर्ष, लवी विश्वकर्मा, अभिषेक धनकश, जतिन रस्तौगी,अंकित सागर,पुनीत शर्मा,ऋतिक भारद्वाज, गगन यादव,विवेक काशिफ, प्रिंस किशोरपुर, प्रखर रस्तौगी,अर्पण भारद्वाज,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
