डोटासरा के वीडियो वायरल होने के बाद गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, विधायकों से फीडबैक लेंगे अजय माकन

देश-दुनिया राजनीति

खास बातें

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव अजय माकन 28-29 जुलाई को जयपुर आएंगे और मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कांग्रेस विधायकों से व्यक्तिगत फीडबैक लेंगे।

रोज़ाना खबर ब्यूरो

 जयपुर। राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन अटकलों ने जोर पकड़ा है कि राज्य में अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद् का विस्तार ही नहीं पुनर्गठन भी हो सकता है, जिसके तहत कई मंत्रियों को हटाया जा सकता है। वीडियो में डोटासरा कहते सुनाई दे रहे हैं कि इस पद पर वे दो-पांच दिन के मेहमान हैं। हालांकि, मंत्रिपरिषद् फेरबदल के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव अजय माकन 28-29 जुलाई को जयपुर आएंगे और मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कांग्रेस विधायकों से व्यक्तिगत फीडबैक लेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों व पायलट खेमे के विधायकों की मांग को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अधिक विलंब नहीं होगा।

 गहलोत मंत्रिमडल में फेरबदल की अटकलों को स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से काफी बल मिला है। इस वीडियो में डोटासरा अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली से कहते सुनाई दे रहे हैं, मैं दो-पांच दिन का ही मेहमान हूं। मुझसे जो कराना है करा लो।। ’ दरअसल डोटासरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। ऐसी अटकलें हैं कि एक व्यक्ति एक पद के नियम के अनुसार उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सकता है, ताकि वे सांगठनिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान दे सकें। हालांकि, डोटासरा से इस वीडियो के बारे में बात नहीं हो सकी। डोटासरा हाल ही में अपने दो और रिश्तेदारों के राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में चयनित होने पर उठे विवाद के कारण चर्चा में रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसे सोशल मीडिया का प्रोपगैंडा बताते हुए कहा था कि यह परीक्षा बहुत ही पारदर्शी तरीके से होती है और काबिल बच्चे ही इसमें सफल होते हैं।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में डोटासरा के साथ-साथ कई और मंत्रियों को भी प्रदर्शन व अन्य समीकरणों के आधार पर हटाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी मंत्रिपरिषद् में नौ और मंत्री रख सकते हैं। इस समय गहलोत मंत्रिपरिषद् के कुल 21 मंत्रियों में 10 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व 18 अन्य विधायकों ने गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बागी रुख अपनाया था। तब पायलट, विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा मास्टर भंवरलाल मेघवाल का निधन हो चुका है, जिनके पास सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय था। राजस्थान में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मिशन 2023 के तहत कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है और कुछ को पदोन्नति मिल सकती है। हालांकि, मंत्री इस बारे में कुछ बोल नहीं रहे। रविवार को यहां बैठक के लिए इकट्ठे हुए मंत्री इन सवालों से बचते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *