खास बात
- कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं भारत की भवानी देवी ने तलवारबाजी के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इसके साथ ही वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
रोज़ाना खबर ब्यूरो
टोक्यो ओलंपिक का आज चौथा दिन था। आज के दिन अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने कई उपलब्धियां अपने नाम की। कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं भारत की भवानी देवी ने तलवारबाजी के लिए क्वालीफाई कर लिया और इसके साथ ही वह पहली भारतीय महिला बनी लेकिन दूसरे राउंड में वह हर गयीं।
कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिये उम्र महज एक आंकड़ा है। सात बार के ओलंपियन ने सोमवार को पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यही नहीं पदक जीतने के बाद उन्होंने 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह 60 पार हो चुके होंगे।