रोज़ाना खबर ब्यूरो
आज मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट एवं तेजगड़ी त्यागी मार्केट एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश उपाध्य जी के कार्यलय एवं मेरठ सहर सर्राफ़ा बाज़ार एवं अन्नपूर्णा अस्पताल सदर एवं दिल्ली रोड मानसरोवर गार्डन कॉलोनी में देश के 75 बे सवतंत्रता दिवस पर भारत का तिरंगा फहराया ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा में देश को आज़ादी दिलाने वाले सहीद सपूतों को नमन करते हुये नमन किया श्री शारदा ने कहाँ आज देश मज़बूत हातो में हे देश का शोभाग्य हे भारत को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मिले हे छोटे चाय बेचने वाले व्यपारी का बेटा देश का प्रधानमंत्री हे।
आज भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत एवं सम्मान से लिया जाता हे देश का किशान एवं व्यपारी एवं युवा ओर माता बहने ख़ुद को सुरक्षचित महसूस करते हे भारत को सोने की चिड़ियाँ एवं विश्व गुरु बनाएँगे तो बो श्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे जय हिन्द ।
