रोज़ाना खबर ब्यूरो
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन भारत में ही होगा। इस दौरान दर्शकों के बिना मुकाबले खेले जाएंगे। सूत्र ने बताया कि आईपीएल 2022 के संभावित स्थानों में वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई), डीवाई पाटिल स्टेडियम है। लेकिन जरूरत पड़ी तो पुणे में भी इसका आयोजन हो सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सत्र भारत में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष सूत्र ने इसकी जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगर कोरोना वायरस के मामले कम होते हैं तो बीसीसीआई भारत में ही आईपीएल के अगले सत्र की मेजबानी करेगा।