रवि शंकर द्विवेदी, प्रयागराज
तीन लाख रुपए कीमत की 29 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 32 वर्षीय युवक अविनाश सिंह को जीआरपी प्रयागराज आरपीएफ पोस्ट की टीम ने धर दबोचा जब जीआरपी प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं की चेकिंग व तलाश वंचित अपराधी गण के अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी जीआरपी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ (NDPS ACT) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट के तहत किया गया मुकदमा पंजीकृत। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला उड़ीसा प्रांत के जिला भुवनेश्वर से खरीद कर दिल्ली ले जाकर अलग-अलग जगहों पर तकरीबन ₹10000 प्रति किलो के भाव से बेचा जाता है।