रोज़ाना खबर /पहली वार्ता ब्यूरो
यथार्थ के सारथी संस्था द्वारा सेक्टर 3 के पार्क शास्त्री नगर में पौधा रोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कूल के रूप में मनाया गया।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा की हम बचपन से एक अप्रैल को अप्रैल फूल के रूप में लोगो के साथ मस्ती मजाक करके मनाते आ रहे है तो क्यों ना इस प्रथा को बदल कर एक अप्रैल को सच में फूल उगाए जाए ना की लोगो का मजाक बनाया जाए उन्होंने कहा की एक पौधा हजारों लोगो को सांसे प्रदान करता है क्या हजारों लोग एक एक पौधा नही लगा सकते ।
आओ हजारों लोगो को सांसे प्रदान करे पर्यावरण को बचाये पौधे लगाये आने वाली पीढ़ी को शुद्ध और सुरक्षित जीवन दे। संस्था की इस मुहिम में आज मेरठ के वरिष्ठ रंगकर्मी ओम दत्त राजपूत ,समाजसेवी प्रीति त्यागी संस्था की जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा आशा वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट से नेहा राणा और महेंद्र टंडेल आदि साथ रहे व पौधे रोप कर उनके संरक्षण की सपत ली।