सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल के पास नाले में लाश
शितुक्ष निगम, सिटीजन रिपोर्टर।
मेरठ में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मेरठ के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले और सभी प्रशासनिक अधिकारियों के आवास और दफ्तर पास में होने सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल के बगल में नाले से एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश में पन्नी हाथों में पन्नी बंधी हुई है। पुलिस मौके पर है। लाश को नाले से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है छानबीन कर रही है। पहचान करने की कोशिश कर रही है कि लास्ट कहां से आया कैसे आया कोई सुसाइड मामला तो नहीं है या किसी ने मर्डर कर के नाले में डाला है। सभी सभी पहलुओं पुलिस जांच कर रही है यह फौरी तौर पर खबर रोजाना खबर के माध्यम से आपको मिल रही है थोड़ी देर में।
