- राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 जून को दिल्ली से मेरठ सांसद बनने के बाद पहली बार आएंगे
–रोड शो भव्य व ऐतिहासिक होगा।
-पार्टी पदाधिकारियों ने कई बैठकें की और डा. वाजपेयी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी एकजुट हो चुके हैं।
-महानगर उपाध्यक्ष रवीश अग्रवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 जून को दिल्ली से मेरठ सांसद बनने के बाद पहली बार आएंगे
आरती सिंह, रोजाना खबर-पहली वार्ता
लंबे समय बाद भाजपा की मुख्यधारा में शामिल हुए और राज्यसभा सांसद बनने के बाद मेरठ के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 जून को मेरठ आ रहे हैं। लिहाजा मेरठ भाजपा ने रण्नीति बनानी शुरू कर दी है। पार्टी पदाधिकारियों ने कई बैठकें की और डा. वाजपेयी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी एकजुट हो चुके हैं।
महानगर उपाध्यक्ष रवीश अग्रवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 जून को दिल्ली से मेरठ सांसद बनने के बाद पहली बार आएंगे। लिहाजा पार्टी की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से परतापुर आएंगे वहां पर भव्य स्वागत होगा। फिर रोड शो के जरिए हरमन सिटी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे। फिर वहां से रोड शो मेट्रो प्लाजा, डीएन चैराहा, घंटाघर, बुढ़ाना गेट, इव्ज चैराहा होते हुए सर्किट हाउस तक जाएंगे। रोड शो भव्य व ऐतिहासिक होगा।