चेस ओलंपियाड को लेकर PAK पर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- J&K भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा

देश-दुनिया राजनीति

पहली वार्ता ब्यूरो, नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। दरअसल, पाकिस्तान ने भारत में आयोजित हुए चेस ओलंपियाड से दूरियां बनाई हैं और खेलभावना का अपमान किया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत इस आयोजन का राजनीतिकरण कर रहा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में चेस की शुरुआत हुई लेकिन कभी भी चेस ओलंपियाड आयोजित करने का अवसर नहीं मिला। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 180 देशों से आए दुनियाभर के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने हर संभव प्रयास किए कि दुनियाभर के सारे खिलाड़ी चेस ओलंपियाड में हिस्सा लें। हमने वीज़ा की फीस भी माफ की। अगर किसी को बहाना लगाकर जाना है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। हमने बाहें खोलकर सबका स्वागत किया है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।

उन्होंने कहा कि कल अगर क्रिकट वर्ल्ड कप में ऐसी स्थिति आएगी तो पाकिस्तान वहां से भी छोड़कर भागेगा ? इस भागने की प्रथा को बंद करना चाहिए बल्कि भाग लेने वाली (हिस्सा लेने वाली) प्रथा को शुरू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *