रोजाना खबर-पहली वार्ता ब्यूरो
सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) नैंसी पेलोसी के घर में शुक्रवार तड़के उनके पति पॉल पेलोसी पर एक व्यक्ति ने एक हथौड़े से हमला किया
और वह ऐसा करने से पहले चिल्ला रहा था कि ‘‘नैंसी कहां है, नैंसी कहां है।’’ पुलिस ने बताया कि पॉल पेलोसी को हमलावर ने बुरी तरह पीटा। सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख विलियम स्कॉट ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘इस हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है।’’