- असहाय,गरीब,दीन,दुखियों की सेवा अच्छी पहल।
भावना वर्मा/रोजाना खबर, मेरठ
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सर्दियों में कन्याओं को परेशानी न हो,कन्याओं को चरण स्पर्श कर पांव में ऊनी मोजे पहनाकर,ऊनी वस्त्र,टॉफियां,बिस्कुट अरैल स्थित बंजारा बस्ती में वितरित करते हुए अपना जन्मदिन उनके चरणों में मनाया ऊनी मोजे,कपड़े पाकर कन्याओं ने खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर मौजूद विभिन्न क्षेत्रों में शिरोमणि महिलाओं,पुरुषों ने सरदार पतविंदर सिंह द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए गरीब,दीन,दुखियों की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित कर सरदार पतविंदर सिंह अच्छी पहल कर रहे है।
इस मौके पर हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,एजाजुद्दीन,अनिता राज,रश्मि,स्मृति, अर्चना,संजय श्रीवास्तव, राजेश सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
