भावना वर्मा /रोजाना खबर,प्रयागराज
श्री सुदामा कुटी आश्रम मे सरदार पतविंदर सिंह को संत महात्माओं ने आशीर्वाद दिया।
जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अरैल घाट संगम पर अपने सहयोगियों के साथ माघ मेले के प्रथम स्नान पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के मध्य भ्रमण करते हुए स्वच्छता जन चेतना जागृति पद यात्रा कर श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते रहे।
कि घाट को,नदियों को स्वच्छ और सुंदर रखिए जिससे आने वाली पीढ़ी को भी यह धरोहर के दर्शन हो सकेl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अरैल स्थित धार्मिक तीर्थ स्थानों आश्रम,मंदिर,कुटिया मे मत्था टेक कर वहां आए हुए श्रद्धालुओं के मध्य गंगा स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा को इस अवसर पर श्री सुदामा कुटी आश्रम के महंत ब्रह्मषि लाल बाबा ने विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का उल्लेख कर पौष पूर्णिमा,गंगा नदी का विस्तार से वर्णन किया।
जन चेतना जागृति पदयात्रा में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ निषाद,रिशु प्रजापति,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,महंत ब्रह्मषि लाल बाबा, सरदार पतविंदर सिंह,बबलू विश्वकर्मा,धर्मेंद्र पटेल,सौरभ भट्टाचार्य सहित कई स्वयंसेवक,राष्ट्रभक्त रहे।
