भावना वर्मा/रोजाना खबर, मेरठ
मोदीपुरम. बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, डी – ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में रविवार, 08 जनवरी, 2023 को होने वाले श्रीमद भागवत गीता पारायण, महायज्ञ का प्रचार करने विहिप के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधा कृष्ण मनोड़ी शुक्रवार को मोदीपुरम की अप्पू एनकेलेव पहुँचे।
उन्होंने अपने प्रचार संदेश में कहा कि श्रीमद भागवत गीता पारायण महायज्ञ भारतीय संस्कृति का सिद्धांत संस्मृत होगा, क्योंकि श्रीमद भागवत गीता भारतीय संस्कृति व संस्कारों का पर्याय है।
सुमनेश सुमन ने उपस्थिति से उपस्थिति को सफल बनाने के लिए सभा के अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया और संचालन प्रमेन्द्र सागर ने किया।
सुमनेश सुमन ने बताया कि महायज्ञ प्रातः 08:बजे से दोपहर 02:00 बजे तक होगा। उन्होंने भी सभी से महायज्ञों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. कुलबीर सिंह, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, एन. एस. राठी, पं. भरत राम, हरवीर सिंह, चंद्रशेखर मूर, विवेक धाम, जे. के. तोमर, मंजू, नीलम, सुनीता आदि शामिल रहे।
