भावना वर्मा/रोजाना खबर, मेरठ
राम सहाय इंटर कॉलेज मेराठ में राष्ट्रीय युवा दिवस तत्वावधान में परमवीर वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन राकेश शुक्ला रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी विशिष्ट अतिथि डा. मृदुला शर्मा प्रधानाचार्य इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज मौजूद रही और कार्यक्रम का संचालन ससुरेश पाण्डेय ने किया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती, माँ भारती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण किया गया। इसके उपरान्त सरस्वती वंदना से छत्र अनुज ने सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों के परिचियोंप्रान्त छात्र ने स्वागत गीत गाकर अथितियों का अभिनंदन किया।
परमवीर वंदन कार्यक्रम में विगत वर्षों में देश के लिए शहीद होने वाले भारत माँ के अमर सपुतों के परिवार सदस्यों को मोमेंटो ,शॉल माला देकर सम्मनित किया गया
- डॉ. रेखा शर्मा पत्नी गौरव शर्मा
- मीनू तोमर पत्नी अनिल कुमार
- प्रियंका पत्नी अजय कुमार
- सोनिया पत्नी राहुल गौरव
- पूजा चौधरी पत्नी तरुण कुमार
मुख्य अतिथि कैप्टन राकेश शुक्ला ने सभी को ऐसा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया विशिष्ट अतिथि डॉ मृदुला शर्मा ने छात्रों को अपने अभिभाषण से मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रजनीश प्रकाश त्यागी ने छात्रों को देश की सेवा के लिए राष्ट्रीय भावना को जाग्रत करने के लिए अभिप्ररित किया। उन्होनें ने बताया कि देश के लिए सभी किसी न किसी प्रकार से योगदान कर सकते है और करते भी है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुखनंदन त्यागी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्रों को परमवीर पदकों से सम्मानित शहीदों के बारे में भी अवगत कराया तथा बताया कि सभी को अपना पूर्ण मनोयोग से योगदान करना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास त्यागी, अरविंद चौहान, अरविंद कुमार, दिनेश यादव , मनबीर सिंह, कैलाश चंद्र आदि ने पूर्ण योगदान प्रदान किया।
