इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ अभिलाषा ने अलग ढंग से मनाया लोहड़ी तथा मकर संक्रांति का पर्व

सामाजिक सिटी

भावना वर्मा/रोजाना खबर, मेरठ

इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ अभिलाषा ने धुँधलियों के परिवारों के बीच जाकर मनाया लोहड़ी तथा मकर संक्रांति पर्व।

 इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ अभिलाषा की सदस्यों ने सड़क पर निवास करने वाले धुँधलियों के परिवारों के साथ लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया, उनकी महिलाओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किये तथा उन्हें गंदगी से होने वाले रोग तथा उनसे बचने के लिए सैनेट्री पैड के प्रयोग के बारे में बताया, बच्चों को पॉपकॉर्न, मूंगफली, रेवड़ी तथा बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब प्रेसिडेंट बबीता गुप्ता, सेक्रेटरी हिमा गौड़ कौशिक, ट्रेज़रार कल्पना सोलंकी, I. S. O. प्रियंका राणा, दीपा गुप्ता, अरुणा आदि का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *