भावना वर्मा/रोजाना खबर, मेरठ
कोशिश सामाजिक संगठन ने लोहड़ी पर्व पर औघड़नाथ मंदिर पर गरीब परिवारों संग मनाया लोहड़ी का पर्व संगठन के अध्यक्ष अजय सेठी ने कहा कि लोहड़ी रिश्तो की मधुरता, प्रेम सौंहाद्र मानवता का प्रतीक है।
संगठन के सदस्यो ने आज मंदिर के पास और झुग्गी झोपडी में जाकर मूंगफली पॉप कॉर्न रेवड़ी बॉटी सभी ने लोहड़ी की बधाई दी
कार्यक्रम में अजय सैठी सुन्दर श्याम छाबड़ा विनीत जैन मीरा सिंह मोहन लाल वर्मा आदिल सिद्दीकी रहे।
