- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।
रोज़ाना खबर ब्यूरो
दिल्ली में एक्साइज घोटाले को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में लगातार पूछताछ जारी है। प्रवर्तन निदेशालय लगातार इस मामले की जांच कर रही है। इन सब के बीच यह मामला अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचता दिखाई दे रहा है। दरअसल, न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए तलब किया है।