पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन महारैली को लेकर सीमांचल के दौरे पर सुरेंद्र यादव गए थे। इसी दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए थे। उन्हीं सवालों के जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की है।
रोज़ाना खबर ब्यूरो, पटना
बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अग्निवीर स्कीम की आलोचना करते हुए विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि ठीक आज से सारे 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा।
उन्होंने कहा कि सारे 8 साल के बाद जितना भी पुराना पुराना सेना है, यह सब रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 4 साल वाले अग्निवीर सेना की तो ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हो पाएगी। इनके लिए शादी के लिए आए कुटुंब रिटायर फौजी जानकर लौट जाएंगे। इनकी शादी भी नहीं हो पाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अग्निवीरों के लिए 4.5 साल बाद क्या व्यवस्था की जाएगी? इस बात को प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ताकतवर मानी जाती है। पूरी दुनिया की सेना भारतीय सेना से लड़ना नहीं चाहती।
