VHP व बजरंग दल का बदायूं में होली मिलन समारोह

राजनीति
  • VHP व बजरंग दल का बदायूं में होली मिलन समारोह

रोज़ाना खबर ब्यूरो, बदांयू

बदायूं में होली मिलन समारोह के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बदायूं ने भी होली मिलन समारोह में अपना संगठन का शिविर लगाकर सह्भागिता की जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिविर में पहुंचकर होली मिलन समारोह को एक अच्छा रूप दिया।

संगठन के शिविर में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र पाल सिंह, देवकीनंदन शर्मा जिला उपध्यक्षा महेश सिंह, मातृशक्ति प्रमुख रचना उपाध्याय, सीमा रानी, रानी सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, हरिओम पाठक मठ मंदिर प्रमुख राजीव जोहरी, नगर अध्यक्ष गौरव भारद्वाज जी नगर उपाध्यक्ष ऋषि वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक शांतनु दुबे, नगर संयोजक उत्कर्ष मिश्र, विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद, नगर मंत्री राजेश सपरा, रविंद्र कुमार उपाध्याय, शिवम जोहरी, काद रचौक से ब्रजेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

नीरज रस्तोगी को मंच पर बुलाकर होली मिलन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भी बनाया गया यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मीडिया प्रभारी मयूर जी ने दी । तथा कार्यक्रम के अंत में विश्व हिंदू परिषद को होली मिलन समारोह का बदायूं में प्रथम स्थान दिया गया । जय श्री राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *