- फिलहाल शरद पवार के इस्तीफे को लेकर एनसीपी में मंथन जारी है। अजित पवार ने कहा था कि शरद पवार अपने फैसले पर विचार करने के लिए दो से तीन दिन लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि हमने शरद पवार साहब को बताया कि आपके इस्तीफा देने से कार्यकर्ता बहुत नाराज हैं।
रोज़ाना खबर ब्यूरो
एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे से ऐलान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई है। पूरे मामले को लेकर राजनीति प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एनसीपी के समर्थक लगातार शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका है। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा फैसला लिया तो निश्चित रूप से महाराष्ट्र और देश में खलबली मच जाएगी। हम तय करेंगे कि आने वाले दिनों में क्या होगा। पूरे घटनाक्रम पर हमारी नजर है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारी भूमिका वेट एंड वॉच की है।