क्रांति तीर्थ महोत्सव आयोजन समिति मेरठ प्रांत की सम्पन्न हुई बैठक

सामाजिक

रोज़ाना खबर ब्यूरो

क्रांति तीर्थ महोत्सव आयोजन समिति मेरठ प्रांत की सम्पन्न हुई बैठक में समिति द्वारा आगामी 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित हुई। प्रांतीय संयोजक अश्वनी त्यागी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में कार्यक्रमों अंतर्गत बलिदानी क्रांतिकारियों के द्वार-द्वार तक पहुॅच कर उनके ऑगन की मिट्टी को जनपद स्तर पर इसके बाद प्रांत स्तर पर संकलित कर दिल्ली भेजने का निर्णय हुआ।


बलिदानी क्रांतिकारियो के घर से माटी संकलित करने का उद्देश्य, देश की स्वतन्त्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले ज्ञात, अज्ञात, अल्प ज्ञात वीरों का स्मरण कर उनकी स्मृति को चिर स्मरणीय बनाना है।
बैठक में जानकारी देते हुए प्रान्तीय संयोजक ने बताया कि इस श्रृंखला का शुभारम्भ आगामी 10 मई क्रांतिदिवस पर 1857 की क्रांति का साक्षी रहे औघड़नाथ मंदिर में ‘‘शहीदो को नमन‘‘ क्रार्यक्रम से होगी।

10 मई के उपरांत ऐतिहासिक तिथियों के घटनाक्रम के अनुसार 100 से अधिक बलिदानी गांव तक पहुंचकर इनके आंगन की पवित्र माटी को संकलित किया जाएगा इसके बाद 20 जुलाई से 5 अगस्त तक मेरठ प्रांत के 13 जनपदों के मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर बलिदानी वीरों को नमन करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को संकलित करने के साथ-साथ बलिदानी परिवारों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।

मेरठ मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए 5-10 अगस्त की तिथि निश्चित की गई है तथा 12 अगस्त तक बलिदानी क्रांतिकारी गांव की पवित्र माटी के सभी कलश भव्य क्रांति यात्रा के साथ दिल्ली रवाना होगी कार्यक्रम के अंतिम चरण में 15 अगस्त के बाद सभी बलिदानी गांव से संकलित माटी को पुनः उसी गांव तक पहुंचाने तथा एक सार्वजनिक स्थल पर ग्रामीणों की सहमति से उस मिट्टी के साथ एक वृक्ष के रोपण के और उस स्थल को उसी गांव के बलिदानियों के नाम पर उनकी शहादत को चिर-स्थाई बनाने के लिए स्मारक के रूप में निर्मित होगा इसी श्रंखला में सभी जनपदों के शिक्षण संस्थानों में भी 1 जुलाई से 25 जुलाई तक बलिदानी क्रांतिकारियों के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन होंगे बैठक में क्रांति तीर्थ मेरठ प्रांत की अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रुप से ब्रज भूषण गर्ग, प्रोफेसर देवेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर नवीन गुप्ता, प्रोफेसर सुशील भाटी, प्रोफेसर हरेंद्र सिंह, डॉक्टर मयंक अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, डॉक्टर दिशा दिनेश, कृष्ण पाल सिंह, कपिल धवन, अशोक कुमार, तस्वीर सिंह चपराना, मनोज गिरी, रजनीश प्रकाश त्यागी, सचिन बढ़ाना, नरेंद्र चौहान, शील वर्धन, अशोक सोम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *