मेडिकल थाने में भाजपा के दिग्गज,AIMIM के पार्षदों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग।

अन्य राजनीति

रोज़ाना खबर ब्यूरो,मेरठ

 नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट का मामला, बीजेपी के दो पार्षदों की गिरफ्तारी से राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई समेत विधायक एवम भाजपाई बेहद नाराज, मेडिकल थाने में पहुंचकर जताई नाराजगी। पुलिस अधिकारियों से पूछा, सात साल से कम की सजा और जमानती धाराए के बावजूद किस कानून में लाए पार्षदों को थाने। बीजेपी पार्षदों की तहरीर पर एआईएमआईएम के पार्षदों पर क्यों दर्ज नहीं किया मुकद्दमा। वंदे मातरम के अपमान पर देशद्रोह में मुकद्दमा क्यों नहीं दर्ज कर रही पुलिस, विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल एवम बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा, भी मौजूद हैं मेडिकल थाने में।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *