टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के रनरअप राहुल वैद्य की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। इनके और रुबीना दिलैक के बीच कांटे की टक्कर रही। रुबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रहीं। वह ट्रॉफी और 36 लाख रुपये लेकर घर लौटीं। शो के खत्म होने के बाद राहुल वैद्य ने दिशा परमार संग शादी को लेकर मीडिया संग बातचीत की।
राहुल वैद्य एक स्पेशल अंदाज में दिशा परमार संग शादी रचाने वाले हैं। उनका कहना है कि कई चीजें शादी में खास होने वाली हैं। टेली टॉक संग बातचीत में राहुल वैद्य ने बताया, “सलमान सर तो हमारी शादी में आने वाले हैं। इसके अलावा अली और जैस्मीन भी शामिल होंगे। मेहमानों की लिस्ट हम दोनों मिलकर देखेंगे अभी। मैं थोड़ा अकेले और एकांत में रहने वाला इंसान हूं। मैं परफॉर्मर हूं, लाइव शोज किए हैं, बड़ी-बड़ी शादियों में परफॉर्म किया है, जहां हजार लोग 500 लोग होते हैं, लेकिन मेरी शादी जो होगी उसमें केवल 50-60 लोग अपने गिने चुने होंगे।”
जैस्मीन भसीन संग शादी को लेकर अली गोनी बोले- मैं कुछ भी करूंगा
बंदूक की नोक पर राखी सावंत को रचानी पड़ी रितेश संग शादी, एक्ट्रेस ने बताया शॉकिंग किस्सा
रुबीना दिलैक से जब पूछा गया कि राहुल वैद्य की शादी में वह जाएंगी या नहीं। इस पर रुबीना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि राहुल शादी में मुझे बुलाएगा, लेकिन मैं कपल को दिल से दुआ और खुशियां देना चाहती हूं।