Gold Price Latest: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का आज का भाव

अन्य क्राइम क्रिकेट देश-दुनिया फैशन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल शिक्षा

Gold Price Today 22nd Feb 2021 :  सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से दोनों धातुओं में हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। सोमवार को सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के मुकाबाले 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है।

आज को 24 कैरेट गोल्ड का भाव शुक्रवार के मुकाबले 445 रुपये चढ़कर  46546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 928 रुपये की छलांग के साथ  69342 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। आज 23 कैरेट सोने का रेट 46360 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 42636 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 34910 रुपये तो 14 कैरेट सोना 27229 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: सोने की 30 साल में सबसे खराब शुरुआत, रिकॉर्ड हाई से 11000 रुपये सस्ता हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 22 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे..

धातु 22 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46546 46101 445
Gold 995 (23 कैरेट) 46360 45916 444
Gold 916 (22 कैरेट) 42636 42229 407
Gold 750 (18 कैरेट) 34910 34576 334
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27229 26969 260
Silver 999 69342 Rs/Kg 68414 Rs/Kg 928 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *